Poonam Sinha Joins Samajwadi Party, she contest election from Lucknow against Rajnath Singh . Poonam Sinha, the wife of actor-politician Shatrughan Sinha, joined the Samajwadi Party today and is set to contest from Uttar Pradesh's Lucknow as the joint opposition candidate. Last week, Shatrughan Sinha had joined the Congress after quitting the BJP, his party of almost three decades.
पूनम सिन्हा सपा में शामिल , राजनाथ सिंह के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव| शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा नवाबों के शहर लखनऊ से गठबंधन की उम्मीदवार होंगी. पूनम सिन्हा ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली. कयास लगाए जा रहे थे कि पूनम सिन्हा कांग्रेस में शामिल होंगी, लेकिन उन्होंने सपा का हाथ थाम लिया. पूनम 18 अप्रैल को नामांकिन दाखिल करेंगी. इससे पहले 6 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के 39वें स्थापना दिवस पर पार्टी के कद्दावर नेता शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हुए थे. बीजेपी नेतृत्व के साथ शत्रुघ्न सिन्हा लंबे समय से खफा चल रहे थे.
#PoonamSinha #SamajwadiParty #RajnathSingh #ShatrughanSinha #LokSabhaElection2019